Home National Religion घर के आंगन में सो रही महिला के साथ बलात्कार..!

घर के आंगन में सो रही महिला के साथ बलात्कार..!

0

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कुण्डम निवासी महिला के साथ उस वक्त बसंत मसराम ने रेप किया, जब वह घर के आंगन में सो रही थी.  महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए, जिन्हे देख बसंत मसराम भाग निकला. देर रात हुए घटनाक्रम की जानकारी महिला ने आज बुधवार को थाना पहुंचकर दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी बसंत मसराम को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुण्डम में रहने वाली महिला के पति का कुछ वर्ष पहले स्वर्गवास हो गया, इसके बाद से ही महिला अकेले ही जीवन गुजार रही है, बीती रात दस बजे के लगभग महिला खाना खाकर आंगन में रखी खटिया पर सो गई. रात 12 बजे के लगभग गांव का बसंत मसराम आ गया, आहट मिलने पर महिला की नींद खुल गई, जिसने शोर मचाया.

जिसपर बसंत ने महिला का मुंह दबाकर उसके साथ रेप कर दिया. घटना से व्यथित महिला ने अपने पड़ोसियों को बसंत द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी, इसके बाद आज सुबह थाना पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में बताया, पुलिस ने बसंत मसराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

Advertisement
Latest News OK No thanks