मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता की कुछ तस्वीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में मिलिंद सोमन अपनी पत्नी के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को पत्नी अंकिता ने शेयर की हैं, जिसमें वह मिलिंद की पीठ पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इन फोटोज में नजर आ रहा है मिलिंद पुशअप्स लगा रहे हैं और इस दौरान अंकिता उनकी पीठ पर बैठी हुई हैं.
इन थ्रोबैक फोटोज को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा, इन तस्वीरों से प्यार है. बता दें कि मिलिंद की तरह अंकिता भी काफी फिटनेस फ्रीक है. इन दिनों कोरोना महामारी के बीच दोनों घर पर टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इस दौरान वर्कआउट करते हुए दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं.
Advertisement