Home National Entertainment तापसी पन्नू की दादी का हुआ निधन

तापसी पन्नू की दादी का हुआ निधन

मेरी बीजी आज चली गईं. हमारे अंदर एक खालीपन छोड़कर.

0
taapsee-pannu.
taapsee-pannu.

मुंबई. तापसी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दादी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें गुरुद्वारे में पूजा स्थल के करीब तापसी की दादी की फोटो रखी हुई है. इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, मेरी बीजी आज चली गईं. हमारे अंदर एक खालीपन छोड़कर. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी… बीजी. तापसी द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर उनके सोशल मीडिया से जुड़े कई लोगों ने उनकी दादी की आत्मा की शांति की कामना की है और उनके परिवार को सांत्वनाएं दी हैं.इन दिनों अपने घर में समय बिता रहीं एक्ट्रेस (Actress) तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तापसी की दादी (Grandmother) इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) एकाउंट पर फोटो शेयर करके अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में बताया कि दादी का जाना उनके लिए कितना गहरा सदमा है. तापसी पन्नू ने अपने पोस्ट में बताया कि उनकी ‘बीजी’ परिवार के लिए एक ‘खालीपन’ छोड़कर गई हैं. तापसी के इस पोस्ट पर कई लोग उन्हें सांत्वना देते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Latest News OK No thanks