Honor 8S 2020 एंट्री लेवल स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च

0

Honor 8S 2020 एक अफोर्डेबल एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इसे यूके मार्केट में GBP 100 की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 9,500 रुपये होते हैं। कस्टमर इस फोन को ऑनर यूके की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।
ऑनर ने Honor 8S को 2020 में अपग्रेड करके यूके मार्केट में लॉन्च कर दिया है। न्यू Honor 8S 2020 को कंपनी ने वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले और पॉलीकार्बोनेट ड्यूल टेक्सचर्ड बैक के साथ पेश किया है। कंपनी ने फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया है। हालांकि सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर इस बार भी इसमें मिसिंग है। हम आपको यहां इस स्मार्टफोन से संबंधित सभी जानकारी दे रहे हैं। Also Read – Honor 8S एंट्री लेवल स्मार्टफोन Android 9 Pie के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Honor 8S (2020) एक अफोर्डेबल एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इसे यूके मार्केट में GBP 100 की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 9,500 रुपये होते हैं। कस्टमर इस फोन को ऑनर यूके की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। Also

Honor 8S (2020) Specifications and features
कंपनी ने फोन में 5.71-inch IPS डिस्प्ले के साथ HD+ रिजॉल्यूशन दिया है। वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 2GHz Quad-Core MediaTek Helio A22 12nm प्रोसेसर के साथ IMG PowerVR GE-class GPU दिया गया है। कंपनी ने फोन में 3जीबी रैम दी है। इसमें आपको 64जीबी की स्टोरेज मिल रही है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में डेडिकेटिड सिम कार्ड के अलावा दो सिम कार्ड का ऑप्शन है।

फोन में 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो बैक में f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। फोन में LED फ्लैश का ऑप्शन भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, Bluetooth, 4G VoLTE dual nano-SIM slots, 3.5mm ऑडियो सॉकेट और FM रेडियो का फीचर मिल रहा है। फोन में 3,020mAh बैटरी है। फोन के बॉटम में microUSB पोर्ट का ऑप्शन है। फोन Android 9 Pie बेस्ड EMUI 9.0 पर ऑपरेट होता है।

Advertisement