सोने की कीमत में आयी गिरावट,चांदी के दाम बढे

सोना की कीमत 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47007 प्रति दस ग्राम

0
gold

नई दिल्ली. सरकार के अनलॉक 1.0 की घोषणा के बाद बाजार खुलते ही सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. सोना की कीमत 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47007 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी है. वहीं चांदी की कीमत में उछाल आया है. चांदी 0.6 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 50409 प्रति किलोग्राम हो गयी है.

जानकारी के अनसुार वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में जरूर बढ़ोतरी हुई है, लेकिन भारतीय बाजार में इसकी कीमत में कमी आयी है. वैश्विक बाजार में सोना में 0.4 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन और कफ्र्यू के कारण ऐसा हुआ है.

लॉकडाउन चार के अंतिम दिनों में लगातार सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. लॉकडाउन के बाद से ही सोने की बाजार में लगातार उछाल देखा जा रहा था, लेकिन अब इसकी गिरती कीमत से शेयर बाजार में चढ़ाव को कारण माना जा रहा है.

वायदा बाजार में चांदी की कीमत में उछाल आया है. अनलॉक 1.0 के बाद माना जा रहा था कि चांदी कीमत भी सोने की तरह रहेगी, लेकिन बाजार में लगातार चांदी मजबूती के साथ बढ़ोतरी दर्ज कर रही है. वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत 2.0 प्रतिशत बढ़ी है.

अनलॉक के बाद बाजार खुलते ही शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल आया है. सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त खरीददारी देखने को मिल रही है. सोमवार को सेंसेक्स 2.86 प्रतिशत उछाल के साथ 33351.49 पर पहुंच गयी, जबकि निफ्टी भी 264.25 अंकों के पार हो गयी है. सोने की कीमत में गिरावट का कारण सेंसेक्स में रौनक को मान जाता रहा है. सराफा बाजार में सोना के मुकाबले चांदी मजबूत हुई है, जबकि सोना अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद नीचे उतर गया. 

Advertisement