नई दिल्ली. दिल्ली से मॉस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट आधे रास्ते से लौट आई. दरअसल, पायलट कोरोना से संक्रमित था. फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत मॉस्को से भारतीयों को लाने जा रही थी. भारत में 25 मार्च से विमानों की आवाजाही पर रोक है. हालांकि, सरकार लॉकडाउन और कोरोना के चलते विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस ला रही है.
एयर इंडिया के अधिकारी के मुताबिक, जब ए 320 प्लेन यात्रियों को ले जाने के जा रहा था. विमान उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंच गया था. हालांकि, इसमें कोई यात्री नहीं थे. इसी दौरान ग्राउंड टीम को पता चला कि विमान का एक पायलट संक्रमित है. इसके बाद विमान को तुरंत लौटने के लिए कहा गया.
शनिवार को 12.30 बजे दिल्ली उतरा विमान
विमान शनिवार 30 मई को 12.30 बजे दिल्ली लौट आया. सभी क्रू मेंबर्स को क्वारंटाइन किया गया है. विमान को सैनिटाइज कराया गया है. इसके बाद अब दूसरा विमान मॉस्को भेजा जाएगा.
भारत में घरेलू विमान सेवा हुई शुरू
भारत में 25 मार्च को घरेलू विमान सेवा की शुरुआत की गई थी. यह 25 मार्च को लगे लॉकडाउन के वक्त से बंद थी. वहीं, विदेशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत स्पेशल फ्लाइट्स से वापस लाया जा रहा है.