नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक 6369 लोग जान गंवा चुके हैं. देश में आधी से ज्यादा यानी 63.45 फीसदी मौतें केवल 16 शहरों में हुई हैं. ये 16 शहर ऐसे हैं, जहां मौतों की संख्या 50 से ज्यादा है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र के 8 शहर मुंबई, ठाणे, पुणे, औरंगाबाद, नासिक, रायगढ़, सोलापुर और जलगांव शामिल हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल और उज्जैन हैं. गुजरात के दो शहर अहमदाबाद और सूरत शामिल हैं.
गुरुवार को 274 मौतें हुईं
गुरुवार को 17 राज्यों में रिकॉर्ड 274 मरीजों ने दम तोड़ा. एक दिन में अब तक की ये सबसे ज्यादा मौतें हैं. इसके पहले 29 मई को रिकॉर्ड 269 लोगों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में गुरुवार को 123 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राज्य में अब तक 2710 लोग जान गंवा चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 44 लोगों की मौत. यहां मरने वालों आंकड़ा बढ़कर 659 हो गया है. गुजरात में 33 संक्रमितों की जान गई. यहां अब तक 1155 लोग मारे जा चुके हैं. तेलंगाना देश का नौंवा राज्य बन गया है जहां 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. यहां गुरुवार को 6 मरीजों की मौत हुई. अब तक राज्य में 105 लोग जान गंवा चुके हैं.
आज इन राज्यों में हुई मौतें
शुक्रवार 5 जून को 6 संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें आंध्र प्रदेश में 2, ओडिशा, बिहार, उत्तराखंड और झारखंड में 1 संक्रमित ने दम तोड़ा.