Home National Entertainment बाहुबली-2 ने मचाई धूम, रशियन चैनल ऐम्बेसी ने किया ट्वीट

बाहुबली-2 ने मचाई धूम, रशियन चैनल ऐम्बेसी ने किया ट्वीट

0
bahubali2
bollywood-Russian-Channel-Bahubali-2-Prabhas-Embassy-Tweet-Franchisee

साउथ स्टार प्रभास की बाहुबली फ्रैंचाइजी पूरी दुनिया के सामने इंडियन और साउथ सिनेमा का नाम रोशन कर चुकी है. बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस के सारे रेकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. फिल्म अभी तक लोगों के बीच जबरदस्त पॉप्युलर है और बीते दिनों यह रूस के चैनल पर दिखाई गई. इस खबर को एैम्बैसी ऑफ द रशियन फेडरेशन के ऑफिशल अकाउंट से शेयर किया गया.

एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली: द कनक्लूजन को भारतीय सिनेमा के इतिहास की बेस्ट फिल्मों में से एक में गिना जाता है. यह फिल्म भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी काफी पॉप्युलर है. बीती 28 मई को रशिया इन इंडिया ( रशियन ऐम्बैसी) ने ट्वीट किया- भारतीय सिनेमा रशिया में लोकप्रिय हो रहा है. देखिए रशियन टीवी इस वक्त क्या चला रहा है: रशियन वॉइसओवर के साथ बाहुबली.

बाहुबली सीरीज 250 करोड़ के बड़े बजट पर बनी फिल्म है और इसने दुनियाभर में 1800 रुपये की कमाई की है. फिल्म तेलुगू में बनी थी इसके बाद कई भाषाओं में डब की गई.

Advertisement
Latest News OK No thanks