
बई. जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, सलमान खान (Salman Khan) अपने कुछ करीबियों के साथ अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में ही हैं. सलमान खान ने लॉकडाउन का इतना पालन किया है कि वह बहुत जरूरी हालतों में भी अपने फार्म हाउस से बाहर नहीं निकले हैं. लेकिन अब जैसे ही लॉकडाउन ‘अनलॉक’ हुआ है तो पहले ही दिन सलमान खान नवी मुंबई की खुली सड़कों पर साइकिलिंग करते हुए नजर आए हैं. सलमान खान अकेले नहीं, बल्कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी उनके साथ साइकिलिंग करती हुई नजर आई हैं और उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
जैकलीन फर्नांडीज भी इन दिनों सलमान खान के साथ उनके फार्म हाउस पर ही हैं. वायरल हो रहे इन वीडियो में सलमान खान सबसे आगे साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे जैकलीन और बाकी कुछ लोग नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में कई लोग सलमान के लिए चीयर करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.