शेयर बाजार ने मारी उछाल, उतार-चढ़ाव के बाद 31500 के पार पहुंचा सेंसेक्स

0

नई दिल्ली. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 995.92 अंक ऊपर 31605.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.17 फीसदी बढ़कर 285.90 अंक ऊपर 9314.95 के स्तर पर बंद हुआ. 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूपीएल, कोटक बैंक और बीपीसीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, जी लिमिटेड, टाइटन, एशियन पेंट्स, श्री सीमेंट, मारुति, नेस्ले इंडिया और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 

डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की गिरावट पर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को पांच पैसे की गिरावट के साथ 75.71 (अस्थायी) बंद हुआ. कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिका और चीन के मध्य तनाव बढऩे को लेकर प्रतिभागी चिंतित हैं. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार रुपया सीमित दायरे में रहा. कोरोना वायरस टीका आने की संभावना और व्यापार गतिविधियों में तेजी की उम्मीद से रुपया कुछ मजबूत हुआ. लेकिन अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढऩे से तेजी पर अंकुश लगा. विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये पर असर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.72 पर खुला. बाद में कुछ मजबूत हुआ लेकिन अंत में यह मंगलवार के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 75.71 पर बंद हुआ. रुपया मंगलवार को 75.66 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 75.57 और नीचे में 75.74 तक गया. 

एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी

आज एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप के एक्सिस बैंक में एक अरब डॉलर यानी 7600 करोड़ रुपये का निवेश करने के मुद्दे पर शुरू हुई बातचीत की खबर के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. यह 14.24 फीसदी (48.60 अंक) की बढ़त के बाद 389.90 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि शुरुआती कारोबार में यह 346.10 के स्तर पर खुला था. 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मीडिया और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए. इनमें आईटी, ऑटो, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, मेटल, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं.

हरे निशान पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था. सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखी गई. यह 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 99.50 अंक ऊपर 30708.80 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 52 अंक ऊपर 9081.05 के स्तर पर खुला था. 

मंगलवार को मामूली गिरावट पर बंद हुआ था बाजार 

मंगलवार को दिनभर की बढ़त गंवाकर शेयर बाजार मामूली गिरावट पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 63.29 अंक नीचे 30609.30 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 0.11 फीसदी लुढ़ककर 10.20 अंक नीचे 9029.05 के स्तर पर बंद हुआ था. 

Advertisement