मुंबई. कोविड-19 संकट के बीच यदि आप मां बनने की तैयारी कर रही हैं, तो इस वक्त आपके लिए परिवार को बढ़ाने का फैसला लेना ठीक नहीं. स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान विशेषज्ञों की मानें, तो मौजूदा हालातों के बीच बच्चे को जन्म देने से मां व नवजात दोनों में महामारी का खतरा बढ़ सकता है. इसी को देखते हुए मशहूर कामेडियन भारती ने फिलहाल कोरोना काल में मां बनने की प्लानिंग को स्थगित कर दिया है.
हालांकि अभी तक गर्भ में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार का कोई भी सबूत सामने नहीं आया है, जिससे यह तो पता चलता है कि मां के कोरोना संक्रमित होने पर यह संक्रमण स्वचालित रूप से नवजात में नहीं पहुंच सकता, लेकिन जन्म के तुरंत बाद संक्रमण बच्चे को अपनी चपेट में ले सकता है.
बेहद कमजोर होता है नवजात का इम्यून सिस्टम
प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ एस पद्मा के अनुसार एक कोरोना संक्रमित महिला सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दे सकती है, फिर भी महिलाओं के लिए बेहतर यही है कि वे कुछ समय के लिए बच्चे को जन्म देने की योजना को टाल दें. डॉ पद्मा यह भी बताती हैं कि एक नवजात बच्चे का इम्यूम सिस्टम बहुत ही कमजोर होता है, जिससे वह बहुत ही आसानी से संक्रमण का शिकार हो सकता है.