अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को बुधवार (3 जून) को 47 साल पूरे हो गए। इस मौके पर महानायक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने पिता की बात मानते हुए शादी की थी। इसके पीछे उन्होंने ‘जंजीर’ की सफलता से जुड़ा एक किस्सा बताया। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरों का एक कोलाज भी शेयर किया।
अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आज 3 जून 1973 को 47 सालपूरे हुए। तय कर रखा था कि अगर ‘जंजीर’ सफल हुई तो हम कुछ दोस्तों के साथ पहली बार लंदन जाएंगे। फिर मेरे पिता ने पूछा तुम किसके साथ जा रहे हो? जब मैंने उन्हें बताया कि मैं किसके साथ जा रहा हूं, तो उन्होंने कहा- जाना है तो जाने से पहले उसके साथ शादी करना पड़ेगी, वरना तुम मत जाओ… इसलिए… मैंने उनकी आज्ञा का पालन किया।’
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भीबधाई दी
अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी उन्हें विश किया। बिपाशा बसु ने लिखा, ‘पसंदीदा कपल। सालगिरह की शुभकामनाएं। ओनेक भालोबाशा।’ भूमि पेडणेकर ने लिखा, ‘हैपी एनिवर्सरी। एक साथ रहने के कई वर्षों के लिए शुभकामनाएं। इनके अलावा राजकुमार राव, मनीष पॉल, मृणाल ठाकुर, शमिता शेट्टी, आहना कुमार और ईशा देओल ने उन्हें विश किया।’
अमिताभ की पोस्ट पर भूमि पेडणेकर, बिपाशा बसु समेत कई अन्य कलाकारों ने कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी।अभिषेक ने भी माता-पिता को विश किया
अभिषेक बच्चन ने भी अपने माता-पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी। अभिषेक ने लिखा, ‘हैपी एनिवर्सरी मां एंड पा, लव यू।’##’जंजीर’ थी अमिताभ कीपहली सोलो हिट
‘जंजीर’ 11 मई 1973 को रिलीज हुई थी ये वही फिल्म थी, जिसने 4 साल के संघर्ष के बाद अमिताभ बच्चन को स्टारडम का स्वाद चखाया था। इससे पहले उन्होंने बतौर एक्टर 12 फिल्मों में काम किया। लेकिन सिर्फ दो ही (बतौर लीड एक्टर ‘बॉम्बे टू गोवा’ और सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर ‘आनंद’) हिट हुई थीं। हालांकि, ‘जंजीर’ का संघर्ष भी अमिताभ के संघर्ष से कम नहीं था।
किस्मत से अमिताभ को मिली थी ‘जंजीर’
अमिताभ बच्चन से पहले ‘जंजीर’ धर्मेंद्र, देव आनंद और राजकुमार को ऑफर हुई थी। लेकिन यह शायद अमिताभ की किस्मत ही थी कि तीनों में से किसी के साथ भी प्रकाश मेहरा इस फिल्म को फ्लोर पर नहीं ला पाए। मेहरा ने एक इंटरव्यू में पूरी कहानी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि यह फिल्म हकीकत में उनकी नहीं थी। बल्कि धर्मेंद्र सलीम-जावेद से इसकी कहानी खरीद चुके थे। उसी समय मेहरा ‘समाधि’ नाम से फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। जब धर्मेंद्र को यह पता चला तो उन्हें आइडिया इतना पसंद आया कि उन्होंने ‘समाधि’ के बदले ‘जंजीर’ मेहरा को दे दी।
अमिताभ और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी और इससे कुछ ही दिनों पहले 11 मई को इन दोनों की फिल्म ‘जंजीर’ रिलीज हुई थी।