
पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में लॉक डाउन का चौथा चरण अब लोगों के लिए मुश्किल भरा हो गया है, बिगड़ते आर्थिक हालात के चलते अब लॉक डाउन की भी परवाह नहीं कर रहे है, यहां तक कि कुछ ने तो प्रतिबंध के बाद भी दुकानों खोलना शुरु कर दिया है. ऐसे ही एक बघा तालाब गढ़ा के समीप दुकान खोलकर दो भाईयों ने चाय व समोसा बेचना शुरु कर दिया. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, जिन्हे देख चाय पी रहे ग्राहकों में भगदड़ मच गई.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के बघा तालाब गढ़ा के समीप रहने वाले सुनील व सोनू श्रीवास्तव ने घर की बिगड़ती हालात के चलते समोसा की दुकान खोल ली, जहां पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. दोनों भाई लोगों को चाय व समोसा दे रहे थे.
इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, जिसे देख ग्राहकों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने दुकान से गैस सिलेंडर, स्टील की प्लेट सहित अन्य सामान जब्त कर दोनों भाईयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. गौरतलब है कि लॉक डाउन एक माह बाद से ही लोगों की आर्थिक स्थिति बिगडऩे लगी थी, अब हालात ऐसे हो रहे है कि लोग लॉक डाउन के बाद भी दुकानें खोलने लगे है.



































![[Official Trailer] Moonlight Chicken พระจันทร์มันไก่](https://palpalnewshub.com/wp-content/uploads/2023/01/1674632476_maxresdefault-150x84.jpg)


